Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

प्रतिनिधिमंडल ने नीमकाथाना में बड़ौदा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के उच्च अधिकारियों को दिया ज्ञापन

सरकारी बैंक खुलवाने के लिए

उदयपुरवाटी, बाघोली ग्राम पंचायत में सरकारी बैंक खुलवाने के लिए मंगलवार को एक प्रतिनिधिमंडल सरपंच जतन किशोर सैनी के नेतृत्व में बड़ौदा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के रीजनल ऑफिस नीमकाथाना के प्रबंधक एम एन कुलदीप से मुलाकात कर ज्ञापन दिया। सरपंच एडवोकेट सैनी ने प्रबंधक को ग्राम बाघोली की आबादी के साथ ही अवगत करवाया कि यहां आसपास के क्षेत्र में लौह अयस्क के व्यापारी, खनन व्यापारी, स्कूली छात्र छात्रा, अनाज व्यापारी, दुकानदार, नरेगा श्रमिक, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभार्थी, वेतन भोगी पेंशन धारी आदि ग्राम बागोली, रामनगर, जोधपुरा, हरिपुरा, सराय, सुरपुरा, पापड़ा, शिवनगर, राजीव पुरा के लोग बैंक नहीं होने काफी परेशान होते हैं। इसलिए बाघोली में बैंक खुलवाने से सभी उपभोक्ताओं को बैंक की सुविधा ठीक से मिल पाएगी और आमजन लाभान्वित होगा। प्रतिनिधि मंडल में पूर्व सरपंच फूलचंद सैनी, छाजू राम सैनी, सुरजा राम गुर्जर, कैलाशचंद सवामण्या, अर्जुन लाल ठेकेदार, कालूराम रेगर, रघुनाथ सैनीआदि थे।