Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Politics News(राजनीति)

एमजेएम कोर्ट खुलवाने के लिए प्रतिनिधिमंडल ने की मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा से मुलाकात

सूरजगढ़ में

झुंझुनू, अभिभाषक संघ सूरजगढ़ के नेतृत्व में एमजेएम कोर्ट को लेकर चल रहे आंदोलन को क्षेत्र के लोगों और सामाजिक संगठनों का अपार समर्थन मिल रहा है। वित्तीय स्वीकृति के अभाव में कोर्ट का काम चालू नहीं हो रहा है। एडवोकेट मदन सिंह राठौड़ के नेतृत्व में वकीलों के एक प्रतिनिधि मंडल ने आज सैनिक कल्याण मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा से मुलाकात कर वित्तीय स्वीकृति दिलाने के संबंध में ज्ञापन दिया। मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने वकीलों को आश्वस्त करते हुए कहा- यह जनहित का मुद्दा है, हम इसको सीएम अशोक गहलोत के सामने रखेंगे और जल्दी से जल्दी वित्तीय स्वीकृति दिलाने की कोशिश करेंगे। बजट सत्र में वित्तीय स्वीकृति जारी कराने का प्रयास करेंगे। प्रतिनिधिमंडल में एडवोकेट संदीप मान, एडवोकेट रामेश्वरदयाल, एडवोकेट सुरेंद्र सिंह तंवर, एडवोकेट मदन सिंह राठौड़़, एडवोकेट मनोज डिग्रवाल आदि शामिल रहे।