Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

राष्ट्रीय सैनी सभा के प्रतिनिधिमंडल ने की राज्यसभा सांसद गहलोत से मुलाकात

झुंझुनू, राष्ट्रीय सैनी सभा के जिला संरक्षक जगदीश प्रसाद सैनी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत से औपचारिक भेंट करके विस्तृत चर्चा की तथा 11 अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित कराने मांग की। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अजय कुमार सैनी ने संगठन के बारे में विस्तार से बताया और आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी दी। इस अवसर पर विधि प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष संजय कुमार सैनी बाबूलाल सैनी अनिल मनोज सैनी सुरेंद्र सैनी आदि थे।