Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनू में महात्मा फुले के नाम सर्किल और स्मारक की मांग

झुंझुनूं, राष्ट्रीय सैनी सभा ने महात्मा फुले अतिथि भवन फौज का मोहल्ला में अध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र सैनी की अध्यक्षता में महात्मा ज्योतिबा फुले की 198 वीं जयंती मनाई। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सैनी सभा के प्रदेश अध्यक्ष श्रवण कुमार सैनी थे। पार्षद प्रदीप सैनी ने जिला मुख्यालय पर महात्मा ज्योतिबा फुले के नाम सर्किल और स्मारक की मांग राज्य सरकार से की। डॉ. कमलचंद सैनी ने युवाओं से महात्मा फुले के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। डॉ. सैनी ने अपने सम्बोधन में कहा कि महात्मा फुले और सावित्री बाई फुले भारत रत्न के हकदार हैं। उन्होंने अंधेरे में महिला शिक्षा का दीप प्रज्वलित किया था। कार्यक्रम में गौ संवर्धन संस्थान के अध्यक्ष प्रवीण सवामी, पूर्व पार्षद ज्योति प्रकाश शर्मा, राष्ट्रीय सैनी सभा के संभाग प्रमुख अजय सैनी, डॉ. मनीष सैनी, जीएसटी अधिकारी रमेश सैनी, कर सलाहकार एडवोकेट किशन सैनी, मोहनलाल बड़ागांव, प्रिंसिपल रामेश्वर लाल सैनी, मदन लाल सैनी, लालचंद बुडाना, श्रीराम सैनी, संदीप सैनी, व्याख्याता दलीप सैनी, राकेश सैनी, रणधीर कारोडिया, अशोक हलकारा, विधानसभा अध्यक्ष बुधराम सैनी, मुकेश सैनी, रणधीर सैनी, बाबूलाल सैनी, योग गुरु लाल चंद सैनी, राकेश सैनी, विक्रम सैनी, शीशपाल सैनी आदि ने फुले के जीवन पर प्रकाश डाला। संचालन संजय सैनी ने किया। राष्ट्रीय सैनी सभा के प्रदेश महामंत्री योग गुरू मनोज सैनी ने आभार जताया।