Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Politics News(राजनीति)

प्रधानाचार्य व स्टाफ से अभद्रता व दुराचरण के आरोपियों पर कार्यवाही की मांग

नवलगढ, मंगलवार को जिले की यात्रा पर आए केबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत को नवलगढ में दो दर्जन भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों ने भाजपा जिला अध्यक्ष पवन मांवड़िया और पूर्व किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष मोहन चूड़ीवाल के नेतृत्व में राबाउमावि मुकुंदगढ़ की प्रधानाचार्या व स्टाफ को न्याय दिलवाने के लिए ज्ञापन सौंपा और 20 दिन से कार्यवाही नहीं होने पर मंत्री के सामने नाराजगी जाहिर की। मंत्री ने पूरी बात सुनकर जल्दी ही कार्यवाही करने का भरोसा दिया।