Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Politics News(राजनीति)

डॉ. अर्चना शर्मा आत्महत्या प्रकरण में निष्पक्ष जांच एवं दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग

ब्राह्मण समाज ने मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

झुंझुनूं, ब्राह्मण समाज झुंझुनूं ने दौसा जिले के लालसोट में निजी महिला चिकित्सक डॉ. अर्चना शर्मा के आत्महत्या प्रकरण पर निष्पक्ष जांच एवं दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुडी को ज्ञापन दिया। ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व पकौड़ियों की ढ़ाणी स्थित आश्रम के मंहत आकाश गिरी महाराज ने किया। गौड़ ब्राह्मण महासभा के प्रदेश मंत्री उमाशंकर महमियां ने बताया कि डॉ. अर्चना शर्मा की मौत के प्रकरण से जिले के ब्राह्मण समाज में व्यापक रोष है। समाज इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करता है। ब्राह्मण समाज सदैव शांति अनुशासन में रहने वाला समाज है। लेकिन इस प्रकार की घटना को बर्दाश्त नहीं करेगा। जल्द ही यदि इस मामले में कार्रवाई नहीं की गई तो जिले का ब्राह्मण समाज आंदोलनात्मक कार्रवाई करेगा। इस अवसर पर एडवोकेट महेश शर्मा, पवन शर्मा देरवाला, एडवोकेट सुशील जोशी, ललित जोशी, रामगोपाल महमिया, शिवचरण पुरोहित, विप्र फाउंडेशन महिला जिला अध्यक्ष ममता शर्मा, बालमुकुंद शर्मा, एडवोकेट हरीश जोशी, एडवोकेट कमल शर्मा, राकेश सहल, दिनेश शर्मा, नवल स्वामी, पुरुषोत्तम चौरसिया, रामचंद्र शर्मा पाटोदा, रतन चारणवासिया आदि समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।