Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Politics News(राजनीति)

केन्द्रीय मंत्री के इस्तीफा की मांग को लेकर दिया धरना

किसान महासभा ने लखीमपुर खीरी हत्याकांड की बरसी पर

बुहाना, संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय आव्हान पर अखिल भारतीय किसान महासभा बुहाना- खेतङी शाखा ने बुहाना तहसील कार्यालय के सामने धरना देकर केन्द्र सरकार की लखीमपुर खीरी हत्याकांड की साजिश रचने वाले केन्द्रीय मंत्री को बचाने की नीति के खिलाफ काला दिवस मनाकर विरोध धरना दिया । विरोध धरना की तरफ से बुहाना थाना प्रभारी महेंद्र सिंह को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन देकर मांग की कि केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी को हत्याकांड की साजिश रचने के विरोध में तत्काल मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया जावे, मंत्री पर 120 बी का मुकदमा दर्ज करवा कर गिरफ्तार किया जावे, हत्या के आरोप में गिरफ्तार किये गये निर्दोष किसानों को रिहा किया जावे तथा चार शहीद किसानों व एक पत्रकार के परिवार को आर्थिक मुआवजा व परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी दी जावे । धरना की अध्यक्षता कामरेड रामकुमार यादव ने की । धरना को अखिल भारतीय किसान महासभा के कामरेड रामचंद्र कुलहरि, कामरेड ओमप्रकाश झारोङा, कामरेड रामकुमार यादव, कामरेड इंद्राज सिंह चारावास, कामरेड सुरजभान, कामरेड रामचंद्र नेहरा,कामरेड अमर सिंह चाहर, कामरेड होशियार सिंह चाहर, कामरेड रोतास काजला हवलदार, कामरेड बजरंग लाल सुबेदार, कामरेड रामेश्वर मैनाना आदि ने संबोधित किया ।