Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News: झुंझुनूं में डेंगू रोकथाम लापरवाही पर दो प्रभारी को नोटिस

देरवाला व बाकरा पीएचसी प्रभारियों पर डेंगू रोकथाम में लापरवाही का आरोप

झुंझुनूं में डेंगू रोकथाम में लापरवाही, सीएमएचओ ने थमाया नोटिस

झुंझुनूं, जिले में डेंगू रोकथाम प्रयासों में लापरवाही सामने आई है। सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने देरवाला और बाकरा पीएचसी प्रभारियों को नोटिस जारी किया है।

डेंगू केस और सर्वे जांच

हनुमानपुरा और बाडलवास में दो डेंगू पॉजिटिव केस मिलने के बाद बुधवार को डिप्टी सीएमएचओ डॉ भंवर लाल सर्वा और बीसीएमओ डॉ रेखा ने फील्ड विजिट किया।
जांच में पाया गया कि कई घरों में लार्वा मौजूद था और एंटी लार्वा गतिविधियां अधूरी रहीं।

जिला स्तर पर कड़ा निर्देश

सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने बताया कि जिला कलक्टर डॉ अरुण गर्ग के आदेश पर सभी बीसीएमओ को फील्ड में जाकर “स्वास्थ्य दल आपके द्वार अभियान” की समीक्षा करनी होगी।
चिकित्सा मंत्री और प्रमुख शासन सचिव स्तर पर भी इन प्रयासों की निरंतर समीक्षा हो रही है

जिम्मेदारी दिखाएं – सीएमएचओ का आह्वान

सीएमएचओ ने जिलेवासियों से अपील की –

  • घरों में पानी भरे बर्तनों को साफ करें या बदलें।
  • कूलर, गमले, टंकी को नियमित साफ करें।
  • छत पर पड़े टायर व कबाड़ में पानी जमा न होने दें।
  • बाहर पानी जमा हो तो नजदीकी राजकीय स्वास्थ्य केंद्र में सूचना दें।
  • नालियों की सफाई के लिए नगरपालिका से समन्वय करें

डॉ गुर्जर ने कहा,

झुंझुनूं के लोग पढ़े-लिखे और जागरूक हैं। जिम्मेदारी दिखाकर घरों को लार्वा मुक्त बनाएं ताकि डेंगू पर नियंत्रण पाया जा सके।