झुंझुनूं। बुधवार को मंडावा में दो महत्वपूर्ण मंत्री एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी और ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर मंडावा के होटल कैसल में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर का कार्यक्रम
जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग के अनुसार, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर सुबह 7:30 बजे जयपुर से प्रस्थान करेंगे और 9:30 बजे मंडावा पहुंचेंगे। वे होटल कैसल में आयोजित “राइजिंग राजस्थान: विकास भी, विरासत भी” कार्यक्रम में भाग लेंगे। कार्यक्रम के उपरांत 2 बजे मंडावा से जयपुर के लिए रवाना होंगे।
उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी का कार्यक्रम
वहीं, उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी सुबह 8:30 बजे जयपुर से प्रस्थान करके 10:30 बजे मंडावा पहुंचेंगी। वे भी होटल कैसल में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगी। कार्यक्रम के समाप्ति के बाद अपराह्न 2:30 बजे मंडावा से जयपुर के लिए रवाना होंगी।