उदयपुरवाटी में डिप्टी सीएम दिया कुमारी का भव्य स्वागत, आयुर्वेद औषधालय व कॉलेज वार्षिकोत्सव में की शिरकत
उदयपुरवाटी |
राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी का उदयपुरवाटी क्षेत्र में जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। जयपुर रोड स्थित इंदरपुरा रिसॉर्ट से लेकर ग्राम पंचायत इंद्रपुरा तक बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से उनका अभिनंदन किया।
इंद्रपुरा में आयुर्वेद औषधालय का लोकार्पण
उपमुख्यमंत्री ने ग्राम पंचायत इंद्रपुरा में “दादा-दादी किशन कंवर डिप्टी जैत सिंह मेमोरियल” द्वारा निर्मित आयुर्वेद औषधालय भवन का उद्घाटन किया। इस भवन का निर्माण भाजपा नेता व शैखा सेवा संस्थान के मैनेजिंग ट्रस्टी विजेंद्र सिंह इंद्रपुरा की पहल पर किया गया है।
भंवर कंवर शिक्षा महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव में हुई शामिल
उपमुख्यमंत्री ने भंवर कंवर शिक्षा महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया
सड़क निर्माण को लेकर बड़े ऐलान
कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री ने क्षेत्रवासियों को दो महत्वपूर्ण घोषणाएं की:
- झुंझुनूं स्टेट हाईवे से इंद्रपुरा गांव तक की 2 किमी सड़क का पुनः निर्माण होगा।
- उदयपुरवाटी से श्रीमाधोपुर तक फोरलेन सड़क निर्माण जल्द शुरू होगा।
गर्मजोशी से किया गया स्वागत
स्थान-स्थान पर भाजपा कार्यकर्ताओं व स्थानीय ग्रामीणों ने माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य जयदेव सैनी व पूर्व प्राचार्य कन्हैयालाल मीणा ने किया।
इन गणमान्य व्यक्तियों की रही उपस्थिति:
- झुंझुनूं विधायक राजेंद्र भांबू
- पूर्व कुलपति लोकेश सिंह शेखावत
- पालिका अध्यक्ष रामनिवास सैनी
- प्रधान माया गुर्जर
- पूर्व RPSC सदस्य शिवपाल सिंह
- भाजपा नेता अंगद सिंह मंडावा, विक्रम सिंह गौड़
- पार्षद घनश्याम स्वामी, संदीप सोनी, दिनेश सैनी
- और कई पूर्व व वर्तमान भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता