Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

डिप्टी सीएमएचओ डॉ भंवर लाल सर्वा ने समीक्षा के लिए बुलाई बैठक

विकसित भारत संकल्प यात्रा की तैयारियों की

झुंझुनूं, जिले में 15 दिसम्बर से शुरू होने जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा के यहत आयोजित होने वाले शिविरों की तैयारियों की समीक्षा के लिए सीएमएचओ ऑफिस में सभी बीसीएमओ की बैठक बुलाकर समीक्षा की गई। बैठक में डिप्टी सीएमएचओ डॉ भंवर लाल सर्वा ने बताया कि यात्रा में लगने वाले शिविरों में चिकित्सा विभाग की ओर से टीबी रोगियों की स्क्रीनिंग, गैर संचारी रोग जैसे बीपी, सूगर, हाइपरटेंशन, कैंसर, स्ट्रोक आदि की स्क्रीनिंग की जायेगी। साथ ही स्टॉल लगाकर आयुष्मान भारत योजना से जुड़ी जानकारी व सेवाएं उपलब्ध रहेगी। बैठक में सभी बीसीएमओ एवं विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया।