Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

डिप्टी सीएमएचओ डॉ भंवर लाल सर्वा ने सीएचसी पिलानी और मंड्रेला का किया निरीक्षण

झुंझुनूं, हीट वेव और लू ताप घात के चलते डिप्टी सीएमएचओ डॉ भंवर लाल सर्वा ने मंगलवार को दो चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डॉ सर्वा ने बताया कि लू ताप घात के मौसम को देखते हुए चिकित्सा संस्थाओं पर उचित मेडिकल सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मंड्रेला और पिलानी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में एम्बुलेंस चैक की गई। लू ताप घात के लिए बनाए गए अलग वार्ड, वार्ड में कुलर पंखे, ठंडे पानी की व्यवस्था चैक किया गया। डॉ सर्वा ने दवाओं की उपलब्धता को चेक किया। इस अवसर पर वार्ड में भर्ती मरीजों से बात कर हाल चाल पूछे। डॉ सर्वा ने एनसीडी दोनों संस्थानों के क्लीनिक पर दी जा रही सेवाओं की जानकारी लेकर ओपीडी में आने वाले 30 पल्स के ज्यादा से ज्यादा लोगों की बीपी शुगर की स्क्रीनिंग करने के निर्देश दिए।