Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

डिप्टी सीएमएचओ डॉ सर्वा ने बीडीके अस्पताल के रामाश्रय वार्ड का किया निरीक्षण

हर बेड पर बेल घंटी रखने के लिए स्टाफ को निर्देशित किया

झुंझुनूं, डिप्टी सीएमएचओ डॉ भंवर लाल सर्वा ने बीडीके अस्पताल में बने रामाश्रय वार्ड का निरीक्षण किया। राज्य सरकार के निर्देशो की पालना में डॉ सर्वा ने रामाश्रय वार्ड और एआरटी सेंटर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अस्पताल के रामाश्रय वार्ड में भर्ती मरीजों से मिल रही सेवाओं के बारे जानकारी ली। उन्होंने मरीजों के हर बेड पर बेल घंटी रखने के लिए स्टाफ को निर्देशित किया। इस अवसर पर डिप्टी सीएमएचओ डॉ भंवर लाल सर्वा ने पीएमओ डॉ राजबीर सिंह राव से मुलाकात कर अस्पताल में आने वाली महिला मरीजों की ज्यादा से ज्यादा सर्वाइकल कैंसर की जांच करने को कहा।