झुंझुनूं | जिला मुख्यालय के नजदीकी गांव देरवाला में शनिवार को आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। शिविर में 15 लोगों को आवासीय पट्टे और 122 लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गईं।
15 लोगों को मिले आवासीय पट्टे
ग्राम सरपंच राकेश मोटसरा ने बताया कि शिविर में आवासीय पट्टों का वितरण कर ग्रामीणों को भूमि का कानूनी हक दिया गया।
पटवारी प्रदीप मीणा द्वारा खाता विभाजन और राजस्व रिकॉर्ड संशोधन के कई आवेदन तैयार किए गए।
कृषि, विकास और राजस्व विभाग की सक्रिय भागीदारी
- कृषि पर्यवेक्षक रूपेश महला ने रबी फसल के बीज वितरित किए।
- ग्राम विकास अधिकारी बबीता चौधरी, सुनील कुमार व कनिष्ठ सहायक कुलदीप ने विभागीय सेवाएं दीं।
- तहसीलदार महेंद्र मूंड और विकास अधिकारी सीताराम ने शिविर का निरीक्षण कर लोगों की समस्याएं सुनीं।
122 ग्रामीणों ने लिया स्वास्थ्य लाभ
पीएचसी देरवाला की मेडिकल टीम ने डॉ. कौशल्या के नेतृत्व में आए हुए 122 लोगों की स्वास्थ्य जांच की।
- राजेश झाझड़िया ने 81 लोगों की बीपी व शुगर जांच की।
- शिविर में सामान्य जांच, बीपी, शुगर और परामर्श की सुविधाएं दी गईं।
शिविर में दिखी जनभागीदारी
स्थानीय ग्रामीणों ने शिविर में बढ़-चढ़कर भाग लिया। लोगों को एक ही स्थान पर कई सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ मिला, जिससे संतोष का माहौल रहा।
अधिकारी बोले…
“ऐसे शिविर ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं से सीधे जोड़ते हैं। हर पंचायत स्तर पर ऐसे कैंप आयोजित होने चाहिए।”
— सरपंच राकेश मोटसरा