Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), धर्म कर्म

भागवत कथा में हुआ कृष्ण जन्मोत्सव का वर्णन

किरण इंद्र संस्थान धर्म प्रचारक संघ की ओर से

झुँझुनू, स्थानीय खेतान मौहल्ले में किरण इंद्र संस्थान धर्म प्रचारक संघ की ओर से आयोजित श्रीमद्भगवत महाकथा के सप्ताह पारायण में शनिवार को व्यास पीठ से कथा वाचक पंडित कृष्ण महाराज ने श्री कृष्ण जन्मोत्सव व्याख्यान पर प्रकाश डालते हुए संगीतमयी कथा का वाचन किया। इस मौक़े पर भाजपा नेता कमल कान्त शर्मा एवं नगर उपाध्यक्ष ललित जोशी ने व्यास पीठ पर कथा वाचक कृष्ण महाराज का साफ़ा व माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया व कथा वाचक ने मुख्य अतिथि भाजपा नेता शर्मा व जोशी का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर कमल कान्त शर्मा ने कहा कि श्रीमद्भागवत महापुराण के श्रवण मात्र से मनुष्य के जन्म जन्मांतरण के पाप व कष्ट नष्ट हो जाते है। आजक़े आधुनिक युग में मनुष्य को जीवन में एक भागवत कथा का श्रवण अवश्य करना चाहिए, जिससे मानव मात्र में प्रेम बढ़े। इस मौक़े पर मुख्य यजमान चंद्र प्रकाश जालान व उनकी धर्मपत्नी शिला जालान, आयोजक समिति की अध्यक्ष सीमा अग्रवाल, नंदलाल मोदी, रवि शर्मा, प्रमोद पालिवाल, इंद्र कुमार केडिया, योगेश गुप्ता, शालिनी जगनानी, यश केढ़िया, मंजु खेतान, आरती मोदी, पिंकी अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में श्रोता उपस्थित रहे।