Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

देशी अवैध लोडेड कट्‌टे सहित एक गिरफ्तार

आरोपी था खरकड़ा के पास बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में

खेतड़ी नगर [हर्ष स्वामी ] जसरापुर-खरकड़ा के बीच पुलिस ने सोमवार को एक युवक को अवैध लोडेड देशी कट्‌टे सहित गिरफ्तार किया। पुलिस को आरोपी की पिछले कई दिनों से तलाश थी, आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी आठ मामले दर्ज है। जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव के निर्देश पर वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए गए विशेष अभियान के तहत कांस्टेबल भैरू गुर्जर को मुखबीर द्वारा सूचना मिली की खरखड़ा के पास एक युवक संदिग्ध हालात में देशी कट्‌टे सहीत बड़ी वारदात की फिराक में घम रहा है। सूचना पर थानाधिकारी किरणसिंह यादव के नेतृत्व में पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा तो आरोपी पुलिस को देखकर जंगलात में पहाड़ी तरफ भागने लगा। पुलिस ने आरोपी को घेरा बंदी कर ढाणी कोलिया तन तातीजा निवासी अजय उर्फ पिंटू को पकड़ कर उसकी तलाशी तो उसके पास से एक देसी कट्टा लोडेड मिला। आरोपी के कब्जे से लोडेड देशी कट्‌टा जब्त कर आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी किरणसिंह यादव ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पूर्व में मारपीट, एससी एसटी व हफ्ता वसुली सहित आठ मुकदमे दर्ज है। आरोपी के कब्जे से एक देशी कट्‌टा व एक जिंदा कारतुस सहित गिरफ्तार किया। आरोपी की तलाश कई दिनों से चल रही थी। टीम में थानाधिकारी किरणसिंह यादव, कैलाश एचसी, कांस्टेबल भैरू गुर्जर, अमरसिंह, राकेश, सुमेरसिंह सामिल थे।