Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

विकसित भारत 2047 कार्यशाला का हुआ आयोजन

झुन्झुनूं, स्थानीय गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान बालिका पी.जी. महाविद्यालय में शनिवार को विकसित भारत 2047 मिशन के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विकसित भारत संकल्प यात्रा के जिला संयोजक प्यारेलाल ढूकिया ने प्रधानमंत्री द्वारा 2047 तक भारत को विकसित देशों की श्रेणी में खड़ा करने के संकल्प के बारे में जानकारी दी और स्टाफ सदस्य एवं छात्राओं को 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाने हेतु सुझाव देने के लिए सम्बन्धित पोर्टल पर पंजीयन करने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नेहरू युवा विकास केन्द्र झुन्झुनूं की युवा अधिकारी श्रीमती मधु यादव रहेे। जिन्होंने छात्राओं को विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिवरों में होने वाले कार्यों के विषय में बताया और ’‘माई भारत पोर्टल’‘ (मेरा युवा भारत) पर पंजीकरण प्रक्रिया बताकर पंजीकरण करवाया। इस अवसर पर महाविद्यालय उपप्राचार्या पिंकेश, समस्त स्टाफ सदस्य एवं छात्राएँ उपस्थित रहे।