Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

घरडाना खुर्द विद्यालय में होंगे साढ़े बारह लाख रुपयों के विकास कार्य

जिले में चलेगा हमारा विद्यालय श्रेष्ठ विद्यालय अभियान

झुंझुनू, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी पितराम काला ने जिले में मुख्यमंत्री जनसहभागिता विद्यालय विकास योजना में विद्यालयों के भौतिक व शैक्षिक विकास के लिए विशेष अभियान शुरू करने का निर्णय किया है। हमारा विद्यालय श्रेष्ठ विद्यालय नाम से इस अभियान को पूरे जिले में सीबीईओ व संस्थाप्रधानों के सहयोग से चलाया जाएगा।समसा में ज्ञानसँकल्प पोर्टल प्रभारी एपीसी कमलेश तेतरवाल को इस विशेष अभियान का प्रभारी बनाया गया है। एडीपीसी कमला कालेर इसकी सतत मोनिटरिंग करेंगी। समसा की सिविल व लेखा शाखा के अधिकारी अभियान में विशेष सहयोगी रहेंगे। अभियान के शुभारम्भ पर आज महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय घरडाना खुर्द के प्रधानाचार्य दीपचंद लखलान ने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी पितराम काला व एडीपीसी कमला कालेर को पांच लाख रुपयों का चैक सौंपा। इस राशि से मुख्य मंत्री जनसहभागिता योजना में विद्यालय में साढ़े बारह लाख के विकास कार्य हो सकेंगे। इस अवसर पर एपीसी कमलेश तेतरवाल,सहायक अभियंता राजेश गढ़वाल,हरलाल सिंह, सहायक लेखाधिकारी लखवीर झाझड़िया,प्रभुदयाल,पीओ नवीन ढाका,मनोज मूँड, वरिष्ठ सहायक संदीप झाझड़िया भी उपस्थित रहे।