Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

देवनारायण मेले में उमड़ा जन सैलाब

बाघोली,  जोधपुरा के अरावली पहाड़ी के मध्य में बसे देवनारायण भगवान का बुधवार को अक्षय तीज पर मेला भरा। मेले में बाघोली, हरिपुरा, जोधपुरा, नौरंगपुरा, सराय, सुरपुरा, खौह आदि गांवो के श्रधालुओ ने हिस्सा लिया। सुबह आरती के बाद प्रसाद वितरण किया। मेले में सरपंच विमला मीणा के नेतृत्व में दर्जनों महिलाए गीत  गाती हुई भगवान के दर्शन के लिए पहुंची। वही मेले में मनियारी सामान, झूलों पर झूलकर महिलाओ व बच्चो ने आनंद लिया। रात्री को भोपो द्वारा महाराज की फड व भगवान की कथा सुनाई गई। इस दोरान पुजारी हनुमान भेापा , राजेशमीणा, मक्खनलाल सैनी, रिछपाल सैनी, महावीरप्रसाद, रतनलाल मीणा, बजरंगसिंह, सायरसिंह, सहीत सैकड़ौ लोग मौजुद थे।