Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

ढाकामाण्डी गांव के कविन्द्र बडगुर्जर ने किया पिलानी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का ऐलान

आज रविवार को बुहाना तहसील के ढाकामाण्डी गांव में सर्व समाज की बैठक आयोजित की गई। जिसमे गांव के लाडले युवा नेता कविन्द्र बडगुर्जर ने पिलानी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने का ऐलान किया। तथा सभी ग्रामवासियो से सहयोग की अपील की। ग्रामवासियो ने भी गांव के युवा नेता को तन मन धन से पूरी सहायता करने के लिये वादा किया। गौरतलब है कि छात्र राजनीति में सक्रीय रहे बड़गुर्जर पिछले 7 वर्षो से पिलानी मे सरकारी कालेज सहित अनेक मुद्दों के लिये संघर्षरत है।