ढ़ाणा में मिला डेंगु पॉजिटिव मरीज

घवाल बस्ती में फोगिंग करते चिकत्सा विभाग के कर्मचारी
मेघवाल बस्ती में फोगिंग करते चिकत्सा विभाग के कर्मचारी

सिंघाना [कृष्ण कुमार गाँधी ] ढ़ाणा पंचायत के मेघवाल बस्ती में एक डेंगु पॉजिटिव मरीज मिलने पर चिकित्सा विभाग हुआ अलर्ट। जानकारी के अनुसार गुरूवार को मेघवाल बस्ती के दलीप पुत्र इंद्राज मेघवाल ने सचिन लैब पर जांच करवाई तो डेंगु पॉजिटिव आया सुचना मिलने पर सीएचसी सिंघाना के मेल नर्स गणेश सैनी के नेतृत्व मरीज के घर व आस पास के क्षेत्र में फोगिंग करवाई गई। वहीं मौहल्ले के लोगों को डेंगु से बचाव के उपाय बताए व साफ सफाई रखने के निर्देश दिए।