Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), धर्म कर्म

ढ़ाणा सिंघाना नवयुवक मंडल करेगा कावडिय़ों की सेवा

शिविर का शुभारंभ करते समाजसेवी नौरंग डांगी
शिविर का शुभारंभ करते समाजसेवी नौरंग डांगी

सिंघाना[कृष्ण कुमार गाँधी ] ढ़ाणा सिंघाना नवयुवक मंडल ने गोमुख, गंगोत्री, हरिद्वार से कावड़ लाने वाले शिव भक्तों की सेवा करने के लिए रविवार को नारनौल रोड़ पर शिविर का शुभारंभ किया। शिविर का शुभारंभ समाजसेवी एवं भामाशाह नौरंग डांगी ने किया। शिविर प्रभारी बजरंग सैनी, रामवतार सैनी, सुभाष भाटी ने बताया सात 10 अगस्त तक चलने वाले शिविर के दौरान नवयुवक मंडल के सदस्य कावडिय़ों के भोजन पानी सहित विश्राम एवं चिकित्सा की व्यवस्था करेगें। इस मौके पर हजारी सैनी, बिल्लु टैंटवाला, डॉ. किशोरी टेलर, राजु ढ़ाणा सहित अनेक शिवभक्त मौजूद रहे।