धनूरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 4000 का इनामी बदमाश गिरफ्तार
झुंझुनूं। पुलिस थाना धनूरी ने अवैध हथियार मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए
4000 रुपये के इनामी वांछित बदमाश को गिरफ्तार किया है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के निर्देशन में की गई।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में कार्रवाई
इस ऑपरेशन को
- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) देवेंद्र सिंह राजावत (RPS)
- वृताधिकारी झुंझुनूं ग्रामीण हरिसिंह धायल (RPS)
के मार्गदर्शन और सुपरविजन में अंजाम दिया गया।
टीम का नेतृत्व पुलिस निरीक्षक संजय गौतम, थानाधिकारी पुलिस थाना धनूरी ने किया।
नाकाबंदी तोड़कर फरार होने का मामला
घटना 29 अगस्त 2025 की है।
पुलिस थाना बगड़ द्वारा दर्ज प्रकरण के अनुसार,
बगड़ बाईपास स्थित खुडाना तिराहा पर ए-श्रेणी नाकाबंदी की गई थी।
इसी दौरान एक फॉर्च्यूनर गाड़ी (HR-24-AF-0006) को रोका गया।
हथियारों से भरा बैग फेंककर भागे आरोपी
नाकाबंदी के दौरान गाड़ी में बैठे एक व्यक्ति ने
काले रंग का बैग सड़क पर फेंका
और गाड़ी को तेज रफ्तार से भगा ले गया।
बैग की तलाशी में पुलिस को मिला:
- एक पिस्टल मय मैगजीन
- 12 जिंदा कारतूस
- 29,560 रुपये नकद
- 6 चाबियां
गहन अनुसंधान के बाद आरोपी की पहचान
मामले की गंभीरता को देखते हुए धनूरी थाना पुलिस ने
- लगातार दबिशें दीं,
- मुखबिर तंत्र सक्रिय किया,
- और तकनीकी व स्थानीय सूचनाएं जुटाईं।
जांच में सामने आया कि वारदात के समय
रविन्द्र उर्फ रवि के पास ही फॉर्च्यूनर गाड़ी थी।
हरियाणा से दबोचा गया आरोपी
पुलिस टीम ने आरोपी के
नागोकी गांव, थाना बड़ा गुढ़ा, जिला सिरसा (हरियाणा)
स्थित घर पर दबिश दी।
कड़ी मेहनत के बाद आरोपी को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया।
आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड
गिरफ्तार आरोपी रविन्द्र उर्फ रवि के खिलाफ पहले से:
- जिला डबवाली (हरियाणा)
- जिला मुक्तसर साहिब (पंजाब)
के न्यायालयों में आपराधिक प्रकरण लंबित हैं।