Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

लेखक धर्मपाल गांधी ने पूर्व मंत्री परसराम मोरदिया से की मुलाकात

Dharmapal Gandhi meeting former minister Parasram Moradiya in Jaipur residence

जयपुर में सौहार्दपूर्ण मुलाकात

झुंझुनूं के प्रख्यात लेखक और आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गांधी ने रविवार को जयपुर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री परसराम मोरदिया से मुलाकात की।

इस दौरान गांधी ने अपनी प्रसिद्ध पुस्तकों ‘क्रांति का आगाज़’ और ‘आज़ादी की राहों में’ उन्हें भेंट की।


सामाजिक मुद्दों पर हुई गहन चर्चा

मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच विभिन्न सामाजिक सरोकारों, ग्रामीण विकास और युवा सहभागिता जैसे मुद्दों पर विस्तृत मंथन हुआ।

धर्मपाल गांधी ने बताया कि समाज में जागरूकता और शिक्षा बढ़ाने के लिए ऐसे संवाद बेहद आवश्यक हैं।


लोहार्गल मंदिर विकास की योजनाओं पर भी हुई बातचीत

इस अवसर पर बाबा रामदेव मंदिर विकास समिति लोहार्गल के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
इनमें समिति अध्यक्ष मनोहर लाल मोरदिया, उपाध्यक्ष बलवीर भूकर, कोषाध्यक्ष सुखराम मेघवाल, ताराचंद, राजवीर आदि शामिल थे।

समिति की ओर से आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया तथा भविष्य की मंदिर विकास योजनाओं पर पूर्व मंत्री को अवगत कराया गया।


मोरदिया का आश्वासन: विकास कार्यों में रहेगा पूरा सहयोग

मंदिर के प्रधान ट्रस्टी और भामाशाह परसराम मोरदिया ने कहा कि लोहार्गल क्षेत्र में धार्मिक और सामाजिक विकास हेतु हर संभव सहायता जारी रहेगी।

उनके अनुसार, “बाबा रामदेव मंदिर सिर्फ आस्था का केंद्र नहीं, बल्कि सामाजिक एकता का प्रतीक है।”


परसराम मोरदिया का राजनीतिक परिचय

परसराम मोरदिया कांग्रेस के कद्दावर नेता हैं।
वे राजस्थान आवासन मंडल के अध्यक्ष, राज्य मंत्री, और सीकर जिले की लक्ष्मणगढ़धोद विधानसभा सीट से कई बार विधायक रह चुके हैं।