स्वतंत्रता संग्राम पर शोधरत लेखक दो दिवसीय पंजाब दौरे पर
सूरजगढ़, स्वतंत्रता संग्राम पर शोधरत लेखक, दार्शनिक एवं आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गांधी आगामी रविवार से दो दिवसीय पंजाब दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे हुसैनीवाला राष्ट्रीय शहीद स्मारक, जलियांवाला बाग, विभाजन संग्रहालय, तथा वाघा बॉर्डर सहित कई ऐतिहासिक स्थलों का अवलोकन करेंगे।
लेखक कर रहे हैं स्वतंत्रता आंदोलन पर पुस्तक लेखन
धर्मपाल गांधी इन दिनों भारत के स्वतंत्रता संग्राम पर केंद्रित एक शोधपरक पुस्तक लिख रहे हैं। उनका उद्देश्य है कि आज़ादी के गुमनाम नायकों और क्रांतिकारियों की प्रेरणादायक गाथाएँ देश और दुनिया तक पहुँच सकें।
ये रहेंगे टीम में शामिल
उनके साथ इस यात्रा में शामिल होंगे:
- सरपंच मंजू तंवर
- शिक्षाविद् मनजीत सिंह तंवर
- सुनील गांधी
- उपसरपंच राकेश कुमार
- नीरज निर्वाण
- एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ता।
हुसैनीवाला राष्ट्रीय शहीद स्मारक – एक तीर्थ
धर्मपाल गांधी ने जानकारी दी कि हुसैनीवाला शहीद स्मारक की स्थापना 1968 में हुई थी। यह स्थान पंजाब के फिरोजपुर जिले में भारत-पाक सीमा के पास सतलुज नदी के किनारे स्थित है।
यह वही स्थान है जहाँ 23 मार्च 1931 को फाँसी दिए गए भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के शवों को गुप्त रूप से लाकर दफनाया गया था। यहाँ बटुकेश्वर दत्त और भगत सिंह की माता विद्यावती देवी की समाधियाँ भी हैं।
दौरे के अनुभव पुस्तक में होंगे शामिल
लेखक धर्मपाल गांधी ने बताया कि यह दौरा उनकी आगामी पुस्तक का हिस्सा बनेगा। उन्होंने कहा:
“ऐसे स्मारक केवल स्थल नहीं, बल्कि राष्ट्रीय तीर्थ हैं। देशवासियों को धार्मिक स्थलों के साथ-साथ ऐतिहासिक स्थलों का भी भ्रमण करना चाहिए।”