Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Politics News(राजनीति)

नांगल टोल बूथ पर तीसरे दिन भी धरना जारी

चिराना, [मुकेश सैनी ] चिराना कस्बे के सैनी समाज की 12% आरक्षण की मांग को लेकर सैनी समाज ने नांगल टोल बूथ पर तीसरे दिन सैनी समाज के लोगों ने क्रमिक अनशन शुरू किया और भरतपुर में आंदोलन में मृत्यु हुई मोहन सिंह सैनी के परिवार को आर्थिक सहायता व एक सरकारी नौकरी शहीद का दर्जा दिलाने की मांग लेकर धरना जारी राज्य सरकार से मांग की इस मौके पर सरपंच राजेंद्र सैनी युवा नेता गौरीशंकर सैनी समंदर पहाड़ीला, प्रमोद छापोली बाबूलाल सैनी एडवोकेट मोतीलाल सैनी शीशराम सैनी अंकित सैनी सैनी आदि लोग मौजूद थे।