Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

धोखे से पति की हत्या करने वाली हत्यारिन पत्नी व प्रेमी गिरफ्तार

मंडावा [ सूर्यप्रकाश लाहोरा ] थाना इलाके के गोविन्दपुरा की एक विवाहिता ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के धाट उतार दिया है। मडावा थानाधिकारी राकेशकुमार मीणा ने बताया कि गत 24 मार्च को कोर्ट इस्तगासे के जरीए गोविन्दपुरा निवासी नयन तारा ने मामला दर्ज करवाया कि उनके पुत्र बीएसएफ जवान रविन्द्र उर्फ बाबू को उसकी धर्मपत्नी ऋतु ने हत्या कर दी । शुरूआती अनुसंधान तत्कालीन थानाधिकारी भंवरलाल कुमावत ने किया , बाद में एसएचओ मीणा ने जाँच को बढ़ाया, जिसमें परिवादिया व गवाहो के बयान लिए गए थे। मेडिकल बोर्ड से रिपोर्ट प्राप्त की गई । आरोपिता ऋतु से पुछताछ की गई जिसमे उसने बताया कि मेरा पति मृतक रविन्द्र कुमार ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली, जबकि गहन पुछताछ में एवं मेडिकल रिपोर्ट में जहर देकर हत्या करना सामने आया। उल्लेखनीय है कि ऋतु का गत छः साल से अपने प्रेमी आदेश कुमार निवासी भेडो की ढ़ाणी के साथ सम्बन्ध थे I और मृतक रविन्द्र अपनी पत्नी को तलाक देने को तैयार नंही था। इसलिए सोची समझी साजीश के तहत प्रेमी के साथ मिलकर धोखे से जहर पीलाकर ऋतु ने अपने पति को मौत के घाट उतार दिया था। आरोपी ऋतु व उसके अविवाहित प्रेमी आदेश भेड़ा को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से दोनो को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। गत 13 मार्च को भाई मुकेश ने मंडावा थाना में रिपोर्ट दी थी बाद में पुलिस ने मृग दर्ज की थी।