Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

धूमधाम से निकाली गणगौर माता की शाही सवारी

सूरजगढ़ में

कस्बे में निकलती गणगौर माता की सवारी

सूरजगढ़ [के के गाँधी ] कस्बे में सोमवार को धूमधाम से गणगौर माता की सवारी निकाली गई। पूर्व पालिका चेयरमेन स्व:रिछपाल शर्मा के निवास से गणगौर की सवारी प्रारम्भ हुई। शोभायात्रा में दो-दो ईसर-गणगौर की सजी धजी प्रतिमाएं विधिवत पूजा के बाद बैंडबाजे व ऊंट, घोड़े के साथ रवाना हुई। शोभायात्रा कस्बे के मुख्य बाजार,नगरपालिका चौक ,पुराने बस स्टैंड होते हुए बाजार व मंडी क्षेत्र में गुजरी जहां जगह जगह महिलाओं ने ईशर-गौरा की प्रतिमाओं का पूजन किया और मंगलगीत गाये । अंत में शोभयात्रा वापस पूर्व पालिकाध्यक्ष स्व:रिछपाल शर्मा के निवास स्थान पहुंची जहां इसके बाद यात्रा का समापन हुआ। शोभायात्रा में पूर्व पालिकाध्यक्ष सुरेश शर्मा,महेंद्र शर्मा ,रमेश शर्मा,पिलोद सरपंच चिरंजीलाल शर्मा ,नरेश शर्मा, शेखर शर्मा देवेंद्र शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थे। इस अवसर पर गांधी चौक में मेला भी भरा जिसमें महिलाओं व बच्चो ने जमकर खरीददारी की। नव विवाहिताओं ने अपनी सहेलियों और घर की महिलाओं के साथ घर में बनाई गई प्रतिमाओं का पुराने बस स्टैंड स्थित कुंवे में विसर्जन किया।