Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), शख्सियत

ढोसी की विमला महरिया घनश्याम साहित्य सम्मान से सम्मानित

विमला महरिया को सम्मानित करते अतिथि
विमला महरिया को सम्मानित करते अतिथि

शिमला [अनिल शर्मा ] ग्राम ढोसी निवासी डाँ प्रदीप दीप की पत्नि युवा साहित्यकार विमला महरिया को हल्दीघाटी मे आयोजित साहित्यकार सम्मेलन मे कवि घनश्याम साहित्य सम्मान से नवाजा गया। डाँ प्रदीप ने बताया कि राजस्थान साहित्य अकादमी उदयपुर एंव साहित्य कला संस्थान तथा महाराणा प्रताप संग्रहालय हल्दीघाटी के संयुक्त तत्वाधान मे आयोजित पंचम राष्ट्रीय अधिवेशन मे विमला महरिया को सम्मान स्वरूप श्रीफल, प्रशस्ति पत्र तथा प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान संस्थान के अध्यक्ष डाँ मोहनलाल श्रीमाली, महासचिव डा एम डी कनेरिया, सचिव प्रमोद कुमार आदि ने प्रदान किया। सम्मान मिलने पर महरिया को क्षेत्र के अनेक लोगो ने बधाई दी है।