Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

ढूकिया ने शैक्षिक भ्रमण को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

झुन्झुनूं, स्थानीय न्यू राजस्थान बालिका पीजी महाविद्यालय, गणपति नगर की छात्राओं को संस्था संरक्षिका विनोद ढूकिया ने हरी झण्डी दिखाकर जयपुर शैक्षिक भ्रमण के लिए रवाना किया। भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया ने कहा कि शैक्षिक भ्रमण से छात्राओं मे मानसिक एवं शैक्षणिक विकास होता है, जिससें छात्राओं को बहुत कुछ सीखने को मिलता है। प्राचार्या डॉ. सुमन जानू ने बताया कि इस प्रकार के शैक्षिक भ्रमण समय-समय पर करवाने से छात्राओं में सकारात्मक सोच का विकास होता है। छात्राओं के साथ कॉलेज उप प्राचार्या पिंकेश, वन्दना जांगिड़ एवं अन्य स्टाफ सदस्य बस द्वारा जयपुर के लिए रवाना हुए।