झुंझुनू, ढूकिया हॉस्पिटल, झुंझुनू के गुर्दा एवं मूत्र विभाग में निःशुल्क PSA कैंप का आयोजन किया गया। इस शिविर में यूरोलॉजिस्ट डॉ. विजय ओला ने मरीजों को परामर्श दिया और PSA (Prostate-Specific Antigen) जांच की गई। कुल 29 मरीजों की जांच और प्राथमिक उपचार किए गए।
डॉ. विजय ओला ने बताया कि यदि किसी व्यक्ति को निम्न लक्षण दिखाई दें तो उसे तुरंत यूरोलॉजिस्ट से संपर्क करना चाहिए:
- बार-बार पेशाब आना, विशेषकर रात में
- एक बार में पूरी पेशाब न होना
- पेशाब के बाद कपड़े गीले होना
- पेशाब रोक न पाना या जल्दी पेशाब की इच्छा होना
- पेशाब शुरू करने में समय लगना या कमजोर धार
उन्होंने कहा कि ये सभी लक्षण प्रोस्टेट ग्रंथि या मूत्र मार्ग की बीमारियों की ओर संकेत करते हैं और समय रहते जांच करवाना जरूरी है।
डॉ. मोनिका ढूकिया ने बताया कि ढूकिया हॉस्पिटल में एक ही छत के नीचे विभिन्न विशेषज्ञता की सेवाएं उपलब्ध हैं, जैसे:
- न्यूरो व स्पाइन रोग
- गुर्दा व मूत्र रोग
- घुटना, कूल्हा ट्रांसप्लांट एवं हड्डी जोड़ सर्जरी
- ट्रॉमा और अस्थमा उपचार
- सर्जरी विशेषज्ञ
सभी सुविधाएं निःशुल्क योजनाओं के अंतर्गत उपलब्ध
ढूकिया हॉस्पिटल में निम्न सरकारी योजनाओं के तहत निःशुल्क उपचार व ऑपरेशन की सुविधाएं उपलब्ध हैं:
- ECHS
- RGHS
- ESIC
- मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना (MAA योजना)
यहां ब्लड व प्लाज्मा सेवाएं 24×7 उपलब्ध हैं, जिससे इमरजेंसी में भी तत्काल उपचार सुनिश्चित किया जाता है।