Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

ढूकिया हॉस्पिटल में केक काटकर मनाया मदर्स डे

जिला मुख्यालय स्थित ढूकिया हॉस्पिटल में रविवार को केक काटकर मदर्स डे मनाया। हॉस्पिटल संचालक डॉ मोनिका ढूकिया ने मातृ शक्ति का सम्मान कर आशीर्वाद प्राप्त करने के लिये अपनी माताजी सुंदर ढूकिया से केक कटवाया और माला पहनाकर अभिनंदन कर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर अस्पताल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ संगीता उदयपुरिया, डेंटिस्ट डॉ मीना शेखावत सहित कई माताएं मातृ शक्ति के रूप में मौजूद थी। जिन्होंने एक दूसरे का मुंह मीठा करवाया। इस अवसर डॉ मोनिका ढूकिया ने बताया कि बिना मातृ शक्ति के आशीर्वाद और सम्मान के जीवन में सफल नहीं बन सकते। जीवन में कोई ऊंचाई नही छू सकते। माँ से हमारी दुनिया की शुरुआत होती। माँ ईश्वर का अनुपम उपहार है। माँ का कर्ज कभी नहीं उतारा जा सकता।