Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

ढूकिया नर्सिंग कॉलेज नर्सेज डे व मदर्स डे मनाया

झुंझुनू, नोरंगराम दयानन्द ढूकिया नर्सिंग कॉलेज में नर्सेज डे व मदर्स डे मनाया गया इस अवसर पर संस्था सचिव डॉ. संदीप ढूकिया ने बताया कि स्वास्थ्य क्षेत्र एवं चिकित्सा कार्यों में नर्सेज के बेहद महत्वपूर्ण योगदान के सम्मान में विश्व भर में नर्सेज डे मनाया जाता है आज नर्सों के सेवाभाव को सलाम करने का दिन है। नर्सेज डे पर छात्र/छात्राओं ने नाटक के माध्यम से फ्लोरेंश नाइटिगल के जीवन को दर्शाया एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतिया दी गई। इस अवसर पर प्राचार्य विवेक त्रिपाठी ने बताया फ्लोरेंश नाइटिंगल के जीवन से प्रेरणा लें कि उनकी सम्र्पण सेवा भाव के कारण आज सम्पूर्ण विश्व में उनके जन्म दिन को नर्सेज डे के नाम से मनाया जा रहा नवआगुंतक छात्र/छात्राओं को फ्लोरेंश नाइटिगल प्रतिज्ञा की शपथ दिलाई व मिठाई वितरण की गई इस अवसर पर बी.एसी. नर्सिंग, जीएनएम, में कक्षा में अव्वल रहे व शतप्रतिशत उपस्थिति वाले छात्र/छात्रों को पारितोषिक दिया गया तथा नर्सिंग ट्यूटर का अभिनंदन किया गया।

इस अवसर एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. सुनिता ढूकिया ने बताया कि इस वर्ष नर्सेज डे थीम हमारी नर्सेज हमारा भविष्य है देखभाल की आर्थिक शक्ति। इसके साथ मदर्स डे का आयोजन किया गया इस अवसर पर छात्र/छात्राओ की माताओं को तिलक व अपराजिता पौधे देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राजेश मांडिया, विष्णु किरोडिवाल, जाकिर नकवी, सुमित शर्मा, पूजा सैनी, पंकज लमोरिया, सलीम मोहम्मद, एहसान मोहम्मद आदि मौजूद रहे।