Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

ढूकिया डायग्नोस्टिक सेंटर में सोनोग्राफी मशीन का शुभारंभ

झुंझुनू शहर में चिकित्सा सेवाओं को मिला एक और सोपान

झुंझुनू, आज गुरुवार को शहर के बी -120 इंदिरा नगर सुभाष मार्ग पर ढूकिया डायग्नोस्टिक सेंटर में सोनोग्राफी मशीन का शुभारंभ किया गया। जहां पर प्रसिद्ध रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर नरेंद्र शाह निरंतर अपनी सेवाएं देंगे। इस अवसर पर एनआरडीडीएसएस संचालक दयानंद सिंह ढूकिया, सचिव डॉ संदीप ढूकिया, सुंदर देवी, देवकरण श्योराण, निदेशक विकास ढूकिया। सुनीता ढूकिया, डॉ मोनिका ढूकिया, सेंटर पर्यवेक्षक पवन कुमार शर्मा, डॉक्टर अमित उदयपुरिया, डॉक्टर संगीता उदयपुरिया व डॉ पवन टंडन मौजूद थे।