Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

ढुकिया हॉस्पिटल में निशुल्क चिकित्सा शिविर कल

नोरंग राम ढुकिया की 17 वीं पुण्यतिथि पर

झुंझुनू, शहर के गणपति नगर मंडावा रोड पर स्थित ढुकिया हॉस्पिटल में कल नोरंग राम ढुकिया की 17 वीं पुण्यतिथि पर निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। डॉ मोनिका ढुकिया ने जानकारी देते हुए बताया कि कल गुरुवार 21 नवंबर को सुबह 10:00 बजे से 2:00 बजे तक निशुल्क परामर्श शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें डॉ अमित उदयपुरिया ऑर्थो विशेषज्ञ, डॉक्टर संगीता उदयपुरिया महिला रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर अमित चाहर फिजीशियन, डॉक्टर पवन टंडन सर्जन, डॉक्टर कपिल झाझड़िया दंत एवं मुख रोग विशेषज्ञ अपनी सेवाएं देंगे।