Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

दिन दहाड़े व्यापारी पर फायरिेंग कर बदमाशों ने लूट की वारदात को दिया अंजाम

बाईक पर सवार होकर आए दो बदमाश गल्ला लेकर हुए फरार

सूरजगढ़,[के के गांधी] बाईक सवार बदमाशों ने दिन दहाड़े अनाज मंडी में फायरिंग कर लूट की वारदात को अंजाम दिया व दुकान से गल्ला लेकर मौके से फरार हो गए। जानकारी के अनुसार आज सोमवार चार बजे अनाज मंडी स्थित रूड़मल पुष्कर लाल फर्म पर रूड़मल व उसका छोटा भाई महेश दोनों दुकान पर बैठे थे तभी अपाची बाईक पर सवार दो युवक आए दोनों ने हैलमेट पहन रखा था उनमें से एक युवक दुकान के अन्दर आया व उसने कहा कि हाथ ऊपर करो इस पर महेश ने कहा कि क्या बात है इतना कहते ही उसने जेब से पिस्टल निकाली व गोली चलाई उसके बाद युवक ने पास ही रखा गल्ला उठाया व बाहर खड़ी बाईक पर सवार होकर दोनों युवक गल्ला लेकर मौके से फरार हो गए। डरे सहमें व्यापारी ने बाहर आकर हो हल्ला किया तो पड़ोसी व्यापारी जमा हो गए कुछ लोगों ने युवकों का पीछा भी किया। अनाज व खल के थोक व खुदरा व्यापारी महेश ने बताया कि गले में डेढ़ लाख रूपए नगदी रखे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया व मामले की जानकारी जुटाई पुलिस ने मौके से खाली कारतूस का खोल बरामद किया है। सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक सुभाष पुनियां भी मौके पर पहुंचे व घटना को चिंताजनक बताते हुए त्वरित कार्यवाही की मांग की। मौके पर पहुंचे डीवाईएसपी रघुवीर प्रसाद के निर्देश पर पुलिस ने नाकाबंदी करवाकर आरोपियों की तलाश शुरू की । रास्ते में स्थित दुकानों से पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसमें दो युवक बीच में गल्ला रखकर जाते हुए दिखाई दे रहे है।
गत वर्ष भी हुई थी ऐसी ही घटना – गत वर्ष भी बदमाशों ने मंडी में ऐसी ही हरकत को अंजाम दिया था जिसमें बाईक पर सवार होकर आए बदमाश जुगल किशोर हलवाई की दुकान से गल्ला लेकर फरार हो गए थे। आज भी बदमाशों ने सेम घटना को अंजाम देकर व्यापारियों में भय का माहौल बना दिया। घटना के बाद मंडी के व्यापारियों में दहशत का महौल बना हुआ है। सुचना मिलने पर एडीशनल एसपी विरेन्द्र सिंह मीणा ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी जुटाई।
व्यापार मंडल की होगी बैठक – घटना के बाद मौके पर पहुंचे व्यापारियों ने वारदात को लेकर रोष प्रकट किया व घटना को लेकर व्यापार मंडल अध्यक्ष सीताराम गोयल उरीकावाले की अध्यक्षता में कल मंगलवार सुबह व्यापार मंडल की बैठक आयोजित करने की बात कही।