दिनभर उड़ती डस्ट से हो रहा स्कूल के बच्चों व ग्रामीणों का स्वास्थ्य खराब

वाहनों के आवागमन से उठता धूल का बवंडर
वाहनों के आवागमन से उठता धूल का बवंडर

सूरजगढ़ [कृष्ण कुमार गाँधी ] सीकर लोहारू फोरलेन के निर्माण में ठेकेदार घोर लापरवाही बरत रहा जिसके चलते स्कूल के बच्चे व ग्रामीण दिनभर धूल फांकते रहते है। पिलोद गांव में स्कूल के सामने से सडक़ की खुदाई करवा रखी है जहां दिनभर वाहनों के आवागमन से उडऩे वाली धूल स्कूल व सडक़ किनारे स्थित घरों में जाती है जिससे बच्चों व ग्रामीणों को सांस लेंने में दिक्कत हो रही है व फेफड़ों को नुकसान पहुंचा रही है। टंकरवाला सुबह शाम सडक़ पर पानी डलताा है जो कुछ ही समय में सुख जाता है व सारे दिनभर धूल उड़ती रहती है जब ग्रामीण टैंकर चालक से दिन में तीन चार बार पानी डालने के लिए बोलते है तो चालक कहता है ठेकेदार से बात करो जिसके किसी के पास नम्बर नही है। ठेकेदार को चाहिए वो साईड में पड़ी मिट्टी को रोलर से दबवाकर उस पर दिन में कई बार पानी का छिडक़ाव करे जिससे धूल नही उड़े व बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव नही पड़े। शुक्रवार को ग्रामीणों ने जल्द ही सुधार नही करवाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।