Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

दिनदहाड़े बदमाशों ने फायरिंग कर फैलाई सनसनी

गुढ़ा गौड़जी में

जिले की गुढ़ा गौड़जी कस्बे के मुख्य बाजार चौक में आज दिनदहाड़े चार बदमाशों ने फायरिंग कर सनसनी फैला दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार चार बदमाशों ने फायरिंग कर एक कैफे के शीशे तोड़ दिए और एक युवक से जमकर मारपीट भी की। बोलेरो गाड़ी में सवार होकर आये चार बदमाशों ने गाड़ी को भोड़की चौराहे के पास रोककर करीब 300 मीटर पैदल बाजार से होते हुए कैफे पर पहुंचे वहां पर कैफ़े के शीशे तोड़े और खेदड़ो की ढाणी निवासी सुनील के साथ मारपीट की। मारपीट के समय बहुत सारे लोग वहां पर इकट्ठे हो गए जिसके चलते बदमाश फिल्मी अंदाज में फायरिंग करते हुए पैदल ही गाड़ी की तरफ चल दिए और चंवरा की तरफ भाग निकले। पुलिस जब तक स्थिति को समझ पाती तब तक बदमाश काफी दूर निकल चुके थे। पुलिस नाकाबंदी कर बदमाशों को पकड़ने पर जूट चुकी है। वही जानकारी मिली है कि रविन्द्र निवासी हाऊसिंग बोर्ड झुंझुनू व कपिल निवासी वाहिदपुरा ने आज ही केफै का उद्घाटन किया था।