Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

दिनदहाड़े बदमाशों ने फायरिंग कर फैलाई सनसनी

गुढ़ा गौड़जी में

जिले की गुढ़ा गौड़जी कस्बे के मुख्य बाजार चौक में आज दिनदहाड़े चार बदमाशों ने फायरिंग कर सनसनी फैला दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार चार बदमाशों ने फायरिंग कर एक कैफे के शीशे तोड़ दिए और एक युवक से जमकर मारपीट भी की। बोलेरो गाड़ी में सवार होकर आये चार बदमाशों ने गाड़ी को भोड़की चौराहे के पास रोककर करीब 300 मीटर पैदल बाजार से होते हुए कैफे पर पहुंचे वहां पर कैफ़े के शीशे तोड़े और खेदड़ो की ढाणी निवासी सुनील के साथ मारपीट की। मारपीट के समय बहुत सारे लोग वहां पर इकट्ठे हो गए जिसके चलते बदमाश फिल्मी अंदाज में फायरिंग करते हुए पैदल ही गाड़ी की तरफ चल दिए और चंवरा की तरफ भाग निकले। पुलिस जब तक स्थिति को समझ पाती तब तक बदमाश काफी दूर निकल चुके थे। पुलिस नाकाबंदी कर बदमाशों को पकड़ने पर जूट चुकी है। वही जानकारी मिली है कि रविन्द्र निवासी हाऊसिंग बोर्ड झुंझुनू व कपिल निवासी वाहिदपुरा ने आज ही केफै का उद्घाटन किया था।