Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

दिनदहाडे घर के सामने से बाईक चोरी

खेतड़ी नगर, दिनबंधु मैरिज पैलेस के सामने दिन दहाडे हुई लूट की वारदात का अभी खुलाासा भी नही हुआ कि दुसरे ही दिन घर के सामने से दिन दहाडे बाइक चोरी हो गई। जानकारी के अनुसार दिनबंधु मैरिज पैलेस से मात्र चार सौ मीटर दुरी पर स्थित चंदगीराम गुर्जर के डी 67 सैंकड़ बी क्वार्टर के सामने से मंगलवार सुबह करीब सवा दस बजे मोटर साईकिल चोरी हो गई। चंदगीराम ने बताया कि करीब दस बजे गुर्जरवास निवासी अमरिसंह मेघवाल घर छोडऩे अपनी मोटर साईकिल से आया। दस मिनट बाद ही जैसे घर से बाहर निकल कर देखा तो मोटर साईकिल नही थी। आसपास तलाश किया तो बाईक कही नही मिली। चंदगीराम ने बताया कि बाईक स्पेल्डर प्लस काले रंग की है। पड़ोसन ने बताया कि एक युवक मोटर साईकिल को तेज गती से राजस्थान स्कूल की तरफ चला कर ले गया था जो अपने चेहरे को ढक़ रखा था। गौरतलब है कि मंगलवार को दिनबंधु मैरिज पैलेस के सामने हुई लूट की वारदात को अंजाम देने वाले युवक भी अपने चेहरे को नकाब से ढक़ रखा था दिनबंधु मैरिज पैलेस से महज चार सौ मीटर दुरी पर बाईक चोरी की वारदात हुई।