Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu: दिव्यांग की हत्या का आरोपी पकड़ा, 20 हजार का था इनामी

Mukundgarh police arrest rewarded accused in disabled man's murder

दिव्यांग की हत्या का 20 हजार का इनामी आरोपी गिरफ्तार

मुकुंदगढ़ थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दिव्यांग व्यक्ति की हत्या के आरोपी भवानी सिंह बिर्ख को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर 20,000 रुपये का इनाम घोषित था।

पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिंह (RPS), वृताधिकारी महावीर सिंह (RPS) और थानाधिकारी ताराचंद (उनि.) के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी।


घटना का पूरा विवरण

घटना 30 अक्टूबर 2025 की है।
परिवादिया मीनाक्षी, निवासी वार्ड 5 मुकुंदगढ़ ने रिपोर्ट दी कि उनके ससुर केशरदेव, जो दिव्यांग थे और आटा चक्की चलाते थे, वहीं आरोपी भवानी सिंह आया।

  • आरोपी गल्ले में रखे ₹16,300 छीनकर भागने लगा
  • दिव्यांग केशरदेव ने उसका पैर पकड़कर रोकने की कोशिश की
  • तभी आरोपी ने लोहे का बाट उठाकर सिर पर जानलेवा हमला कर दिया
  • पड़ोसी पहुंचे तो आरोपी लगातार वार करता हुआ मौके से भाग गया

गंभीर हालत में घायल को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।

स्थानीय लोगों के अनुसार आरोपी आदतन अपराधी है और पहले भी धमकियाँ दे चुका था।


पुलिस की त्वरित कार्रवाई

हत्या के बाद पुलिस ने:

  • आरोपी पर ₹20,000 का इनाम घोषित किया
  • एक विशेष टीम गठित की
  • आरोपी की तलाश में जयपुर, चित्तौड़गढ़, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र सहित कई स्थानों पर दबिश दी

लगातार तकनीकी व जमीनी इनपुट के बाद पुलिस ने आरोपी भवानी सिंह बिर्ख को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार आरोपी पर पहले भी हत्या और हत्या का प्रयास जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं।


पुलिस अधिकारियों ने क्या कहा?

थानाधिकारी ताराचंद ने कहा—
“टीम ने लगातार कई राज्यों में सर्च ऑपरेशन चलाकर आरोपी को गिरफ्तार किया। अनुसंधान जारी है।”


गिरफ्तार आरोपी

नाम: भवानी सिंह बिर्ख
पिता: खेमाराम
निवासी: वार्ड नं. 5, मुकुंदगढ़, जिला झुंझुनूं