Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Sports News(स्पोर्ट्स समाचार)

छापोली के दिव्यांग खिलाड़ी ने जीता पदक

उदयपुरवाटी क्षेत्र के छापोली गांव में पहुंचने पर दिव्यांग का किया भव्य स्वागत

उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत छापोली के दिव्यांग चुन्नी लाल गुर्जर ने उड़ीसा के भुवनेश्वर में हुई राष्ट्रीय पैरा ओलंपिक प्रतियोगिता में पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। आपको बता दें कि छापोली की संगाला की ढाणी के दिव्यांग खिलाड़ी चुन्नीलाल गुर्जर ने तलवारबाजी में भाग लेते हुए कामयाबी हासिल की है। गुर्जर दोनों पैरों से दिव्यांग होने के बावजूद भी अपनी अनूठी कला के माध्यम से गांव, शहर, जिला में ही नहीं अपितु पूरे भारतवर्ष में परचम लहराया है। पदक जीतने के पश्चात दिव्यांग गुर्जर जब अपने गांव छापोली पहुंचा तो ग्रामीणों ने गर्व से भव्य स्वागत किया। स्वागत के दौरान पूर्व सरपंच गिरधारी लाल यादव, पूर्व सरपंच जगदीश प्रसाद सैनी, योगेश, मनोहर लाल सैनी, प्रकाश, महेश सैनी सहित सैकड़ों जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी मौजूद थे।