झुंझुनूं, शहर के रोड़ नंबर एक स्थित अंबेडकर कॉम्प्लेक्स में सर्वसमाज एकता मंच की बैठक हुई। बैठक की शुरुआत भीमराव अम्बेडकर और ज्योतिबा फुले के चित्र पर पुष्प अर्पित करके की गई। जिसमे भीमराव अम्बेडकर की 132 वी जयंती समारोह पर सर्वसमाज द्धारा शहर के मुख्य मार्गों से होकर विशाल वाहन महारैली के आयोजन को लेकर बैठक हुई। बैठक में मंच के सदस्यों ने अपने विचार रखे। रैली को लेकर अगली बैठक 26 मार्च रविवार को अंबेडकर भवन में सुबह 11 बजे झुंझुनूं जिले के विभिन्न सामाजिक संगठन भाग लेगे। इस दौरान सर्वसमाज एकता मंच के सद्स्य प्रदीप चंदेल, विक्की जाजोरिया, विजेन्द्र हटवाल, राजेश बजाड़, शंभू दयाल नेहरा, सुभाष डिग्रवाल, सीताराम बास बुडाना, दिलीप डिग्रवाल, राजेश हरिपुरा, मनोज गनोलिया, राजेश आलडिया, विकास मेघवाल, कृष्ण सैनी आदि मौजूद रहे।
डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती पर विशाल वाहन महारैली को लेकर हुई चर्चा