Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

पिता की पुण्यतिथि पर माँ की ममता पाठशाला में किया खाद्य सामग्री का वितरण

झुंझुनू, आज स्व. अमीलाल महला गांव मुरोत का बास, झुंझुनूं की सातवीं पुण्यतिथि पर उनके पुत्र अनिल महला व साथी गण दिनेश कुमार शर्मा, महेश कुमार गहन, मनोज महला, मनोज बुडानिया, चेतन महला, प्रतीक महला, महावीर शर्मा, आदि ने इस अवसर पर ममता सेवा समिति द्वारा संचालित माँ की ममता पाठशाला की सचिव सुमन चैधरी के नेतृत्व में पाठशाला में अघ्ययनरत् विद्यार्थियो एवं झुगीयो में रहने वाले बच्चो व परिवारोंजनो को मिठाई व खाद्य सामग्री का वितरण किया गया ।