Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

भयमुक्त मतदान के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह सर्तक

रिटनिर्ंग अधिकारियों को वी.सी. के माध्यम से दिए दिशा निर्देश

झुंझुनू, आगामी विधानसभा आम चुनाव में जिले में भयमुक्त मतदान सम्पन्न हो सकें इसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। निर्वाचन विभाग के दिशा निर्देशों के तहत सभी व्यवस्थाओं की तैयारी पूर्ण कर ली गई है। इसी के संबंध में शुक्रवार को जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेश अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक देवन्द्र विश्नोई की अध्यक्षता में सभी रिटर्निग अधिकारियों की वीसी आयोजित कर उन्हें दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान उनसे उनके द्वारा पूर्ण कर ली गई व्यवस्थाओं की भी जानकारी प्राप्त की। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी अधिकारियो को निर्देश दिए कि वे चुनावों के दौरान अपने कार्यालय के कार्य के साथ फिल्ड विजिट को भी महत्व देवें।

पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों से कहा कि वे उनके यहां होने वाली रैली, नुक्कड सभा सहित अन्य आयोजनों के स्थल एवं रूट की जांच कर आयोजनों की अनुमति देवें। उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्र में बैनर, पोस्टर, वॉलपेटिंग जैसे कार्य पुनः नहीं हो। उन्होंने मोटल व्हीकल एक्ट के तहत भी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गतिविधियों की फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी एवं ऑडियों की रिकॉर्डिंग अवश्य करवाऎं। अतिरिक्त जिला कलक्टर मुरारी लाल शर्मा ने अधिकारियों से कहा कि वे सीविजिल ऎप पर प्रभावी मॉनिटरिंग रखें और उस पर आने वाली शिकायतों का निर्धारित समय सीमा में समाधान करवाएं। उन्होंने निर्वाचन विभाग के अन्य आवश्यक दिशा निर्देशों के तहत भी सम्पूर्ण व्यवस्थाओं को समय पर पूरा करने के संबंध में निर्देश दिए। बैठक में विभिन्न अपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोगों का पाबंद करने, भयग्रस्त मतदान की प्रभावी मॉनिटरिंग, आम्र्स एक्ट की पालना करवाने, लाईसेंसशुदा हथियार जमा करवाने, अवैध शराब तस्करी पर रोक लगाने, आदर्श आचार संहिता की पालना करवाने, अवैध व्हीकल, नगदी, पेट्रोल, डीजल, चैक पोस्ट की प्रभावी मॉनिटरिंग सहित एसएसटी, एफएसटी के संबंध में दिशा निर्देश दिए।