Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

आरएएस प्री परीक्षा के लिए जिला प्रशासन सख्त, नोटिस जारी

ड्यूटी तामील नहीं कराने पर पर्यवेक्षक को कारण बताओ नोटिस

झुंझुनूं, 2 फरवरी को आयोजित होने वाली आरएएस प्री भर्ती परीक्षा में व्यवस्थाओं को सुचारू रखने के लिए जिला प्रशासन सख्त है। इसी क्रम में 29 जनवरी को आयोजित प्रशिक्षण शिविर में अनुपस्थित रहने व अपनी ड्यूटी तामील नहीं करवाने पर झुंझुनूं कृषि उपज मंडी सचिव प्यारेलाल महला को परीक्षा समन्वयक एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर अजय कुमार आर्य ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। गौरतलब है कि उक्त अधिकारी को ड्यूटी तामील कराने के लिए बार बार दूरभाष पर संपर्क किया गया था, लेकिन ड्यूटी तामील नहीं की गई, जिसके बाद यह एक्शन लिया गया है।