Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News: झुंझुनूं में जिला परामर्श समिति की बैठक 10 जुलाई को

Jhunjhunu cooperative bank to hold 35th general meeting on 24 September

झुंझुनूं | जिले में वित्तीय समावेशन और जन सुरक्षा योजनाओं के तहत चल रहे अभियानों की समीक्षा के लिए जिला स्तरीय परामर्श समिति की बैठक आगामी 10 जुलाई (गुरुवार) को सुबह 11:30 बजे आयोजित की जाएगी।


बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में होगी

यह बैठक जिला कलक्टर डॉ. अरुण गर्ग की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में होगी। इस बारे में जानकारी अग्रणी जिला प्रबंधक गोपाल प्रसाद ने दी।


मुख्य एजेंडा: योजनाओं की प्रगति और सुधार

बैठक में जिले की सभी ग्राम पंचायतों में चल रहे सतत अभियान की प्रगति पर चर्चा की जाएगी। साथ ही वित्तीय समावेशन, बैंकिंग सेवाओं की पहुंच, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जन-धन खातों और पेंशन योजनाओं से जुड़े विषयों पर फोकस रहेगा।


क्या है जिला परामर्श समिति?

यह समिति जिला स्तर पर वित्तीय संस्थानों, सरकारी विभागों और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच समन्वय बनाकर जन योजनाओं की समीक्षा और दिशा तय करती है। बैठक में बैंकों के प्रतिनिधि, बीमा कंपनियों, डाक विभाग व अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे।