Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Politics News(राजनीति)

वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के प्रोटोकॉल के लिए जिला व विधानसभा प्रभारी नियुक्त

चुनाव प्रचार हेतु जिले में आने वाले

झुंझुनू, वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद जैन भाया की अध्यक्षता में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए में गठित राजस्थान कांग्रेस प्रोटोकॉल समिति के संयोजक मुमताज मसीह ने चुनाव प्रचार पर राजस्थान में आने वाले वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के प्रोटोकॉल के लिए संभाग व जिला स्तर पर प्रभारियों की नियुक्ति की है ।झुंझुनू कांग्रेस जिला अध्यक्ष दिनेश सुण्डा की अनुशंसा पर जिला प्रवक्ता संतोष सैनी व शहबाज फारूकी को प्रोटोकॉल के लिए झुंझुनू जिला प्रभारी नियुक्त किया गया है ।इसके साथ ही नरेंद्र लामोरिया को पिलानी ,मानसिंह सहारण को सूरजगढ़ ,सुरेंद्र गोवला को झुंझुनू,सुशील खीचड़ को मंडावा,नवलगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष शोएब खत्री को नवलगढ़ ,रामकरण सैनी को उदयपुरवाटी और गोकुलचंद सैनी को खेतड़ी विधानसभा में प्रोटोकॉल प्रभारी नियुक्त किया गया है ।