बगड़। ज्योति विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बुधवार को आयोजित 69वीं जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता 2025-26 (आयु वर्ग 17 व 19 वर्ष, छात्र-छात्रा) का समापन समारोह हुआ।
मुख्य अतिथि और अध्यक्षता
समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. सुरेंद्र न्योला, प्रिंसिपल आर.आर. मोरारका कॉलेज झुंझुनूं रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेश ओला, खेल अधिकारी जिला स्टेडियम झुंझुनूं ने की।
विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदीप झाझरिया और डॉ. बसंत उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता परिणाम
- 19 वर्षीय छात्र वर्ग:
ज्योति विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल
श्रीमती जीबीआरबी सीनियर सेकेंडरी स्कूल
सुबोध पब्लिक स्कूल, नवलगढ़ - 19 वर्षीय छात्रा वर्ग:
दिल्ली पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल
महात्मा गांधी गवर्नमेंट स्कूल
शहीद नियामत अली गवर्नमेंट स्कूल, जाबासर - 17 वर्षीय छात्र वर्ग:
श्रीमती जीबीआरबी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नवलगढ़
सरस्वती बाल विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल
डूंडलोड पब्लिक स्कूल - 17 वर्षीय छात्रा वर्ग:
शहीद नियामत अली गवर्नमेंट स्कूल, जाबासर
श्रीमती जीबीआरबी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नवलगढ़
ब्राइट फ्यूचर एकेडमी, मोरकी
सांस्कृतिक कार्यक्रम व सम्मान
समापन अवसर पर आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इसके बाद विजेता प्रतिभागियों को पारितोषिक वितरण कर सम्मानित किया गया।
आयोजन टीम
कार्यक्रम का संचालन और निरीक्षण सरोज प्राचार्या (राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भीर) एवं संयोजिका राजेश कुमारी ने किया।
संस्था प्रबंधक चिरंजीलाल सैनी, प्राचार्या किरण सैनी और शारीरिक शिक्षक नरेश शर्मा सहित कई विद्यालयों से आए शिक्षक उपस्थित रहे।
प्रबंधक का आभार
अंत में संस्था प्रबंधक चिरंजीलाल सैनी ने प्रतियोगिता को सफल और पारदर्शी ढंग से संपन्न करवाने पर सभी अतिथियों, शिक्षकों, टीम प्रभारियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।