Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

लोहार्गल तथा कोट बांध की व्यवस्थाओं का जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने लिया जायजा

झुंझुनू, जिला कलक्टर डॉ. खुशाल एवं पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बुधवार को जिले के लोहार्गल तथा कोट बांध का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने वहां की यातायात को निर्बाध रूप से संचालित रखने, पार्किग की माकूल व्यवस्था करने, दुकानों के बाहर से अतिक्रमण हटाने, साफ-सफाई, सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाओं के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि धार्मिक स्थल पर सावन माह में लोहार्गल में भीड़ अधिक होने से व्यवस्थाओं को और भी दुरूस्त करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से दोनों जगहों महत्व पूर्ण है, जिसके विस्तार के लिए कार्य किया जाएगा।